चश्मेबद्दूर का एक गाना जल्द ही रिलीज़ होने वाला है- हर एक फ्रेंड कमीना होता है। इस गाने के बोल और धुन कई हद तक एयरटेल के जिंगल हर एक फ्रेंड ज़रूरी होता है से प्रेरित है। ये जिंगल बेहद मशहूर है सभी के बीच खासतौर से युवाओं में। जब ये जिंगल आया था तो सबके जुबान पर यही था। इस जिंगल ने आजकल के दोस्ती और दोस्तों को बहुत ख़ूबसूरती से परिभाषित किया है।
डेविड धवन ने इसको अलग ढंग से अपने फिल्म चश्मेबद्दूर में पेश करने की है। उन्होंने मूल गाने में थोड़ा बदलाव किया है। उनका मानना है कि ये गाना स्क्रिप्ट की डिमांड है। ये फिल्म तीन कमीने दोस्तों की कहानी है। जो कि एक लड़की के लिए लड़ते हैं लेकिन फिर भी उनकी दोस्ती पक्की रहती है। इसलिए गाने के बोल हैं- हर एक फ्रेंड कमीना होता है। ये गीत फिल्म पर बखूबी बैठता है।
इस गाने की झलक फिल्म के ट्रेलर में देखने मिलता है। ये आजकल के युवाओं की कहानी है और वे उनसे बड़े पैमाने पर खुद को जोड़ सकेंगे।
चश्मेबद्दूर पुरानी फिल्म का रीमेक है जिसे डेविड धवन ने निर्देशित किया है। ये एक कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में अली ज़फर, सिद्धार्थ और देव्यान्शु मुख्य किरदार में नज़र आयेंगे और साथ ही तपसी पनू फिल्म की अभिनेत्री हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें