बॉलीवुड में एक और नयी जोड़ी आ चुकी है इस साल। फिल्म कमांडो बॉलीवुड में ऐक्शन से भरपूर परफ़ॉर्मेंस लेकर आ रहा है। कमांडो की जोड़ी विद्युत जामवाल और पूजा चोपड़ा ने परदे पर एक लहर उठा दी है अपनी केमिस्ट्री से।
फिल्म भले ही अपने ऐक्शन को लेकर चर्चा में बनी हुई है लेकिन फिल्म में एक प्रेम कहानी भी है जो की कहानी का आधार है। कमांडो में एक प्रेम कहानी है मुख्य कलाकार पूजा चोपड़ा और विद्युत जामवाल के बीच।
विद्युत एक कम्प्लीट हीरो के रूप में इस फिल्म में नज़र आयेंगे। उन्होंने अपने ऐक्शन स्टंट से सभी के पैरों तले ज़मीन खींच ली है, वो अपने डांस की प्रतिभा भी सबके सामने ले आये हैं फिल्म के गाने लुट जांवा के ज़रिये और अब वो जल्द ही अपना रोमांटिक पहलू भी सबके सामने लाने वाले हैं फिल्म के अगले गाने में।
पूजा चोपड़ा फिल्म कमांडो के साथ बॉलीवुड में प्रवेश करने जा रही है। फिल्म के ट्रेलर में अपने आकर्षक लुक से पूजा ने कई लोगों की नज़र अपने ओर पहले ही खींच ली है। पूजा अपने किरदार का चित्रण बड़ी ही खूबसूरती से करती नज़र आएँगी। फिल्म में वो विद्युत् के साथ रोमांस करती दिखेंगी।
जैसा की कई फिल्मों में देखा गया है कि रोमांटिक गीत फिल्माने के लिए रेगिस्तान सबसे बढ़ियां लोकेशन माना जाता है। सबसे बहतरीन बॉलीवुड गाने जो रेगिस्तान मं फिल्माए गए हैं वो हमेशा चार्टबस्टर गाने बने हैं और उन गानों में सभी जोड़ियों की केमिस्ट्री को आज भी याद किया जाता है। फिर चाहे वो कभी ख़ुशी कभी गम में शाहरुख खान और काजोल पर फिल्माया गया सूरज हुआ मद्धम हो, या सिंह इस किंग में अक्षय कुमार और कटरीना कैफ पर फिल्माया गया तेरी ओर गाना हो या गजनी में आमिर खान और असीं पर फिल्माया गाना गुजारिश हो। अब कमांडो ऐसे गाने के साथ आ रहा है जो कि रेगिस्तान में फिल्माया गया है।
इस गीत का शीर्षक है - सावन बैरी, जिसमें पूजा और विद्युत के बीच गहरी केमिस्ट्री नज़र आएगी। इस गीत को राहत फ़तेह अली खान ने गाय है जिन्होंने बॉलीवुड को न जाने कितने खूबसूरत और हिट रोमांटिक गीत दिए हैं अपनी आवाज़ में।
ये गीत रेगिस्तान में फिल्माया तो गया है लेकिन फिर भी दर्शकों को इसमें कुछ नया रूप देखने मिलेगा। कमांडो का ये गीत सबसे रोमांटिक गीतों की सूची में ज़रूर शामिल किया जायेगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें