विद्युत जामवाल की कमांडो एक ऐक्शन से भरपूर फिल्म है। फिल्म में ज्यादा से ज्यादा फोकस ऐक्शन स्टंट्स पर किया गया है ताकि उसे और प्रभावपूर्ण और दिलचस्प बनाया जा सके। कहानी में विद्युत और पूजा एक राजनेता से छुपने के लिए जंगल की ओर भागते हैं। फिल्म का मुख्य भाग जंगल के बीचों-बीच फिल्माया गया है।
विद्युत ने फिल्म में ज़बरदस्त ऐक्शन स्टंट्स किये हैं जो कि उत्तर भारत के जंगल के बीच में किये गए हैं वो बिना किसी सहारे या किसी डुप्लीकेट के। विद्युत यूँ तो मार्शियल आर्ट्स में काफी माहिर है फिर भी उनके लिए फिल्म में उतने करतब करना मुश्किल रहा। उसके लिए उन्होंने 40 दिनों तक की ट्रेनिंग वहीँ जंगल में ली थी ताकि शूट करते वक़्त वो आसानी से वो करतब कर पाए।
जंगल के सभी स्टंट्स के लिए उन्होंने खासतौर से दक्षिण अफ्रीका से एक स्टंट कोरियोग्राफर को बुलवाया। स्टूडियो में स्टंट करने में और असल जंगल में स्टंट करने में काफी फर्क है। जंगल में चोट लगने की संभावना काफी अधिक होती है और साथ ही वहां कोई मेडिकल सुविधा भी उपलब्ध नहीं होती है।
विद्युत भी कमांडो के लिए स्टंट करते वक़्त कई बार घायल हुए लेकिन जिस प्रकार का परिणाम बाहर आया है उससे वे बेहद खुश हैं। फिल्म में विद्युत के साथ पूजा चोपड़ा मुख्य भूमिका में दिखेंगी। फिल्म का निर्देशन किया है दिलीप घोष ने।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें