शुक्रवार, 5 अप्रैल 2013

रेखा पर आधारित है एक किरदार एक थी डायन में


कुछ दिनों से ये खबर आ रही थी कि एकता कपूर की फिल्म एक थी डायन में किसी एक अभिनेत्री का किरदार पुराने वक़्त की एक जानी मानी अभिनेत्री के असल ज़िन्दगी पर आधारित है। खबर ये भी आई थी कि ये अभिनेत्री जीतेन्द्र के साथ कई फिल्मों में काम भी कर चुकी हैं।
एकता कपूर हालाकि इस अभिनेत्री का नाम नहीं बताना चाह रही थीं लेकिन ये पता चला है कि वो किरदार प्रसिद्ध अभिनेत्री रेखा पर आधारित है। फिल्म के एक यूनिट मेंबर ने अपनी गुमनामी बरकरार रखते हुए बताया कि फिल्म में एक किरदार रेखा से प्रेरित है। कई बार ऐसी खबरें सामने आती थी जहाँ ये बात उठती थी कि रेखा विचक्राफ्ट जैसी चीज़ों में शामिल हैं। हालाकि उनकी ख़ूबसूरती, उनके लम्बे सुन्दर बाल और चेहरे पर हरदम रहने वाली चमक का राज़ भी इसे ही बताया जाता है। ऐसा माना जाता है कि उन्हें विचक्राफ्ट के बारे में काफी ज्ञान है। ये अलग बात है कि वो जिस प्रकार इस विद्या का इस्तेमाल करती हैं वो अहानिकार है।
रेखा की ज़िन्दगी हमेशा से रहस्यमयी रही है। ऐसा कहा जाता है कि विचक्राफ्ट का इस्तेमाल करने वाली महिलाएं बेहद खूबसूरत, लम्बे बालों वाली डस्की ब्यूटी होती हैं। उनकी आँखों में अलग ही चमक होती है।
उस सूत्र ने बताया कि उन्हें रेखा के बारे में रिसर्च करने और उनसे मिलती जुलती एक किरदार की रचना करने के लिए कहा गया था। उसी दौरान उन्हें इस बात की जानकारी हुई कि रेखा जादू मंत्र का अभ्यास करती हैं।
उनके हिसाब से रिसर्च के दौरान उनके लिए ये एक चौंकाने वाली बात थी हालाकि फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई लोग हैं जिन्हें इस बात की बखूबी जानकारी है वो भी लम्बे समय से।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Announcement from D23 for Lucasfilm, Marvel Studios and 20th Century Studios' theatrical titles

ANAHEIM, Calif. (Sept. 10, 2022) — The Walt Disney Studios continued to fuel the fire ignited at yesterday’s showcase with a jam-packed pr...