अब वो दिन गए जब भारतीय अभिनेता - अभिनेत्रियों व गायक - गायिका को उनके काम के लिए केवल भारत में ही सराहा जाता था. विदेशों में भी उनके काम को पसंद किया जाता है और उन्हें अवार्ड भी दिया जाता है. ऐसा ही कुछ हुआ हार्ड कौर के साथ जब पिछले दिनों गीत -संगीत में उनके योगदान के लिए बर्मिंघम में अवार्ड मिला. यह अवार्ड उन्हें बॉलीवुड के १०० साल पूरा होने पर मिला है. बर्मिंघम में आयोजित हुए ''बॉलीवुड १०० इन बर्मिंघम'' नाम के इस समारोह में जब उन्हें यह अवार्ड मिला तो वो बहुत ही खुश हुई क्योंकि बॉलीवुड के लिए यह अवार्ड उन्हें इंडिया से बाहर मिला है.
इस अवार्ड समारोह में डॉ वीरेंदर पॉल (डिप्टी हाई कमिश्नर ऑफ़ इंडिया)और काउंसिलिंग लीडर सर अल्बर्ट बोर भी उपस्थित थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें