गायक कैलाश खेर को कौन नही जानता, पिछले साल उनकी एलबम "रंगीले" रिलीज़ हुई थी उनकी ही कंपनी कैलासा रिकार्ड्स से. अमिताभ बच्चन द्वारा लांच किये गये 'रंगीले' ने आपार सफलता हासिल की. इसी एलबम के गीतों को लेकर सर्वश्रेष्ट विडियो की एक प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया. इस प्रतियोगिता में यूं तो पूरे देश के अनेकों प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया लेकिन जैसा की सभी जानते हैं कि एक ही विजेता होता है ऐसा ही कुछ इसमें भी हुआ.
१०० के करीब प्रविष्टियों में से विजेता घोषित हुई पुणे की अमृता महादिक. अमृता को लोकप्रिय फिल्म निर्देशक राज कुमार संतोषी ने पुरुस्कार और ५० हज़ार का चेक दिया और उन्होंने अमृता को बधाई दी और बाकी सभी प्रतियोगियों की भी होंसला आफजाई की. अमृता पहली विजेता रही और दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे परीक्षित देशमुख, मेहुल बंसल और संध्या पटेल.
मुंबई के खालसा कालेज में हुए इस कार्यक्रम में कैलासा बैंड के सदस्य कैलाश खेर, नरेश कामत, परेश कामत और संकेत भी उपस्थित थे. इस अवसर इस बैण्ड ने परफॉर्म भी किया और सभी को मनमुग्ध कर दिया. इस अवसर पर कई अन्य मेहमान भी उपस्थित थे जिनमें गायिका सोना महापात्रा, हार्ड कौर और अभिनेत्री सोनल सहगल , शीतल खेर और अंकुर तिवारी आदि प्रमुख हैं .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें