महिला रैप गायिका हार्ड कौर के नाम से सभी वाकिफ हैं. रैप गायिकी में उन्होंने अपना एक अलग ही मुकाम बनाया है. अब यही हार्ड कौर राजस्थान की प्रसिद्ध लोक गायिका के साथ मिल कर कोक स्टूडियो में परफॉर्म करेगी. जो की १७ अगस्त, रात ८ बजे से शुरू होने वाला है.
हार्ड कौर और भंवरी देवी ने अपने इस गीत को समाज में संघर्ष कर रही महिलाओं व उनके सशक्तिकरण को समर्पित किया है. वैसे भी सब जानते हैं कि हार्ड कौर ने रैप गायकी को अपनाया जिसे उनसे पहले सिर्फ पुरुष ही गाते थे.
एक ही क्षेत्र की लेकिन अलग अलग गायकी गाने वाली दो महिलाये एक साथ गाती हैं तब कैसा धमाल होता है यह जानने के लिए तो आपको इंतज़ार करना होगा इस कार्यक्रम के प्रसारण का.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें