शुक्रवार, 3 जून 2016

फिल्म एक अलबेला के सारे स्टंट अभिनेता मंगेश देसाई ने खुद किये

मंगलमूर्ति फिल्म्स प्रस्तुत और किमया मोशन पिक्चर प्रोडक्शन निर्मित तथा शेखर सरटांडेल निर्देशित फिल्म "एक अलबेला" महशूर अभिनेता भगवान दादा के जीवन पर आधारित है​. ​​   
फिल्म में विद्या ​बालन ​अभिनेत्री गीता बाली के किरदार ​में गेस्ट अपीरियंस ​करती हुई नजर आएँगी ​​तो वही ​इस बायोपिक फिल्म में भगवान दादा के किरदार में अभिनेता मंगेश देसाई नजर आएंगे। ​अभिनेता मंगेश देसाई ने कई मराठी फिल्मों में बतौर मुख्य अभिनेता के किरदार निभाए है और हर बार उनकी एक्टिंग को वाहवाही मिली है। फिल्म एक अलबेला में वे भगवान दादा का किरदार निभा रहे है , इस बायोपिक किरदार निभाने के लिए मंगेश ने बहुत ज्यादा मेहनत की है। भगवान दादा के किरादर को समझने के लिए मंगेश ने २५ बार फिल्म अलबेला देखी। मंगेश यह नहीं रुके उन्होंने फिल्म के सारे स्टंट खुद ही किये फिर वह २२ फिट ऊँची दिवार से कूदना हो या फिर तलवार बाजी। तलवार बाजी के समय मंगेश को आंखों के यहाँ चोट आयी थी पर वे रुके नहीं और उन्होंने फिल्म की शूटिंग पूरी भी की वह भी बिना किसी बॉडी डबल के। फिल्म के निर्देशक शेखर सरतांडेल ने मंगेश से कहा था की बॉडी डबल से स्टंट करवाए पर अभिनेता मंगेश देसाई खुद ही सारे स्टंट करना चाहते थे। फिल्म एक अलबेला मंगेश देसाई के बहुत ही दिल के करीब है क्यूंकि उन्हें बोलीवूड के पहले एक्शन और डांसिंग के सुपरस्टार भगवान दादा का किरदार निभाने का मौक्का मिला है।फिल्म एक अलबेला २४ जून को प्रदर्शित होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

KableOne & Saga Studios Present Lakadbaggey

After much anticipation, Lakadbaggey — a KableOne Original in association with Saga Studios — has finally premiered, and it’s already creati...