स्वरा भास्कर की हालही में प्रदर्शित हुई फिल्म निल बटे सन्नाटा के लिए उन्हें समीक्षकों से बहुत सराहना मिली , स्वरा फ़िलहाल कई दिलचस्प प्रोजेक्ट पर एक साथ काम कर रही है कहा जाए तो वे मल्टीटास्किंग वर्क कर रही है।
कि इसके अलावा, स्वरा अपनी आगामी फिल्म, वीरा दी वेडिंग के लिए तैयारी कर रही है इस फिल्म में वे करीना कपूर खान और सोनम कपूर के साथ दिखेंगी फिल्म की शूटिंग अगस्त शुरू होनी है, स्वरा फिल्म में अपने भूमिका के लिए तैयारी कर रही है साथी ही वे अपना घर भी शिफ्ट कर रही है।
स्वरा कहती है " में काम को लेकर ओवर कमिटेड हु और मैं एक दिन में इन सभी अलग अलग चीजें एक साथ कर रही हु, शुक्र है की में मल्टीटास्किंग काम कर लेती हु साथ ही में अपना घर भी शिफ्ट कर रही हु। मुझे लगता है मल्टीटास्किंग होना यह अभिनेता का काम है, और में हर हाल में अपने सारे काम पूरा करना चाहती हु।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें