शुक्रवार, 19 अगस्त 2016

प्रियंका चोपड़ा के पर्बल पेबल पिक्चर्स की फिल्म ‘वेंटिलेटर’ जल्द होगी रिलीज

चाहे किसी भी भाषा में हो, या शैली की, लेकिन अच्छी कहानीयों को सही मंच देने के लिए प्रियंका चोपड़ा ने अपने फिल्म प्रोडक्शन पर्बल पेबल पिक्चर्स की शुरूआत की। और यह प्रोडक्शन अब अपनी नयी फिल्मवेंटिलेटर लेकर आ रहा हैं। मधू चोप्रा निर्मित यह फिल्म निर्देशक राजेश मापुसकर ने बनायी हैं।
राजकुमार हिरानी की मुन्नाभाई सीरीज की सभी सफल फिल्मों और ३ इडियट्स के लिए असोसिएट निर्देशक रहें राजेश मापुसकरने बतौर निर्देशक अपनी पहली फिल्म फरारी की सवारी २०१२ में बनायी थी। और अब पर्बल पेबल पिक्चर्स की निर्मिती रहें वेंटिलेटर फिल्म से लेखक-निर्देशक राजेश मापुसकर मराठी फिल्म जगत में कदम रखने जा रहें हैं।
राजेश मापुसकर ने लिखी और निर्देशित की, वेंटिलेटर मनोंरंजन से भरपूर पारिवारीक फिल्म हैं। इस फिल्म में मराठी सिनेमा और नाट्यजगत के कई बडे और जानेमाने नाम शामिल हैं। फिलहाल फिल्म पर पोस्ट प्रोडक्शन का काम जारी हैं।  
मधु चोपड़ा अपनी फिल्म के बारे में कहती हैं, वेंटिलेटर एक मस्तीभरी पारिवारीक फिल्म हैं। जो आपको हसहसकर लोटपोट करनेवाली हैं। साथ ही, फिल्म की सशक्त कहानी आपको हसतें हसतें भावूक भी कर देंगीं।
लेखक-निर्देशक राजेश मापुरसकर कहतें हैं, मेरी फिल्म में तीन महत्वपूर्ण चीजें हैं, मस्ती, फैमिली, और त्योहार। इन तीनों के इर्दगिर्द ही फिल्म की कहानी घुमती हैं। फिल्म में मराठी फिल्म इंडस्ट्री की कई जानीमानी हस्तियाँ आपको नजर आयेंगी।
पर्बल पेबल पिक्चर्स के निर्माण में बनी राजेश मापुसकर निर्देशित वेंटिलेटरकी रिलीज डेट की घोषणा जल्द फिल्ममेकर्स व्दारा की जायेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

KableOne & Saga Studios Present Lakadbaggey

After much anticipation, Lakadbaggey — a KableOne Original in association with Saga Studios — has finally premiered, and it’s already creati...