
हुमा कुरैशी हमेशा उनके जीवन में अपनी माँ को एक मजबूत महिला मानती है ,
हुमा को हर कदम
पर प्रोत्साहित करने का श्रेय अपनी माँ
को देती है । लघु और मध्यम उद्योगों के भारत यूरोपीय मंडलों के सहयोग से पूर्वोत्तर क्षेत्र
विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित ९ वे राष्ट्रीय महिला उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह
मे हुमा की माँ अमीना कुरैशी को सन्मानित किया गया। हूमा ने अपनी माँ इस रूप
मेंदेखते हुए वे गर्व महसूस कर रही थी। हुमा की माँ को यह सन्मान उनके पुश्तेनीगांव गुरेज़ जो की कश्मीर में है अपनी ज़मीन पर एक मस्जिद , एक स्कूल की इमारत और छोटे
बच्चों के लिए जीवन कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन करने के कारण मिला
है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें