माय नेम इज खान की निर्माता निर्देशक करण जौहर और अभिनेता शाहरुख़ खान की जोड़ी महाराष्ट्र नव निर्माण सेना की कदमबोशी में क्यों जुटी हुई है? ऐ दिल है मुश्किल की रिलीज़ से पहले करण जौहर ठाकरेज से मिल कर पाकिस्तानी कलाकारों के साथ कभी काम न करने की कसम खा चुके थे. आज शाहरुख़ खान ने भी तौबा कर ली. उन्होंने राज ठाकरे से वादा किया कि वह भविष्य में कभी पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं करेंगे. बताते चलें कि अगले साल २५ जनवरी को शाहरुख़ खान की पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान के साथ फिल्म रईस रिलीज़ हो रही है. इस मुलाकात के बाद यह तय हो गया है कि माहिरा खान भारत में रईस का प्रमोशन नहीं कर पायेगी.
बड़ा अजीब लगा यह सुन कर कि नरेन्द्र मोदी के प्रधान मंत्री बनने के बाद इस खान का दम दूसरे सपत्नीक खान के साथ भारत में घुट रहा था. आज राज ठाकरे के सामने रेंगने से पहले और बाद में इस '...बट आई एम् नॉट टेररिस्ट खान का दम नहीं घुट रहा! शर्म करों खान अभिनेताओं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें