ऋचा चड्ढा और विक्की
कौशल को पिछली बार मसान में एक साथ काम करते हुए देखा गया था, जिसकी रिलीज़ के बाद दोनों की बहुत तारीफ हुई थी।
ये जोड़ी फिर से एक साथ वापिस आ रही है और इस बार किसी फिल्म में नहीं बल्कि एआईबी
के साथ एक वीडियो में, दिलचस्प मालूम पड़ता है, क्यों हैं है ना? यह विडियो इस बारे
में है कि कैसे पिछले कुछ सालों से सिनेमा ने औरत को सेक्स के प्रतीक के रूप में
प्रस्तुत किया है और कैसे आमतौर पर फिल्मों में औरत को सताया जाता है जो कि अक्सर
मजेदार या बस रोमांटिक होने से कोसों दूर होता है। उन्होंने कॉमेडी के ज़रिए एक
बेहद महत्वपूर्ण सन्देश देने तैयारी की हुई है। ऋचा और विक्की
बॉलीवुड के ८० के दशक के साथ-साथ मौजूद समय और दूसरे युगों के कलाकारों की भूमिका
निभा रहे हैं और इस विडियो को इस शैली से बनाया गया है कि उस समय के रूपों को खास
तौर से फिर से पेश किया जा सके। इस विडियो में इन्टरनेट की मशहूर अदाकारा मलिका
दुआ भी है जो इस विडियो में औरतों के लिए अपने विचार प्रस्तुत करती हैं। इस विडियो
में आँखें के लाल दुपट्टे वाली, जोश के अपुन बोला, मैं तेरा हीरो के तेरा ध्यान किधर जैसे गाने हैं जिन्हें फिर से तैयार किया गया
है। उन्होंने इन गानों को लेकर इन्हें नए कॉमिकल शब्दों के साथ फिर से बनाया है।
आज सुबह से, रिलीज़ होने के बाद
से इस विडियो को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। पूछे जाने पर,
ऋचा ने बताया,"हम हिंदी फिल्म उद्योग में काम कर रहे हैं और इसपर ही
निर्भर हैं इसीलिए आज के परिवेश की कुछ बातों पर सवाल उठाने का हमें हक़ है। यह
अपने माँ-बाप से उनकी पुरानी चली आ रही मान्यताओं पर बहस करने जैसा है अगर वे
सामंती, जातिवादी या
नस्लवादी हैं तो। इस मामले में, हम औरत ज़ात से दुश्मनी पर सवाल पूछने की कोशिश कर रहे हैं। बस।" कला ज़िन्दगी
की नक़ल करती है पर ज़िन्दगी भी कला की नक़ल करती है। यह एक दुष्चक्र है।"
Link to the video:
Link to the video:
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें