शुक्रवार, 2 दिसंबर 2016

वेब सीरीज में ​अमित साध

सुल्तान की सफलता के बाद अमित साध का विश्वास बढ़ा है।  अमित साध दर्शकों और अपने  प्रशंसकों को अगली पेशकश के साथ  आश्चर्यचकित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह पता चला है कि यह प्रतिभाशाली अभिनेता एक वेबसीरीजके लिए तयारी कर रहा है । यह वेब सीरीज  विक्रम मल्होत्रा के स्वतंत्र फिल्म स्टूडियो अबुंदन्तिया एंटरटेनमेंट द्वारा बनायीं जाएगी  ​हाल ही मेंवेबसीरीज  के लिए  मयंक शर्मा​ (फिल्म टेबलनंबर २१के सहायक निदेशकनेअमितसे संपर्क किया  है । मयंक शर्मा ही इस वेब सीरीज को निर्देशित करेंगे । अमित  को वेब सीरीज का कांसेप्ट बेहद पसन्द आया है  । क्योंकि, उन्होंने इस से पहले स्क्रीन पर ऐसा कुछ किया नहीं है। जहाँ तक दूसरी फिल्मों का सवाल है अमित फ़िलहाल राम गोपाल वर्मा की आगामी फिल्म सरकार के शूटिंग में व्यस्त है  ।  अमित साध कहते है, "मैं  इस  वेब  सीरीज़  का  हिस्सा  बन  कर  बहुत  ही  खुश   हूँ ।  वेब   सीरीज की स्क्रिप्ट  बहुत  ही   इंटेंस है   मुझे लगता है कि  मैं  भी  कुछ  इसी  तरह  का  इंसान  हूँ ।  इसीलिए  मुझे  खुद  को  इस  किरदार  में  ढलना आसान  होगा  ।  जैसे  ही सरकार 3 की  शूटिंग  ख़त्म  करूँगा,  वैसे  ही  मैं  इस  सीरीज  के  डायरेक्टर  और  राइटर  के  साथ  मुलाकात  करूँगा  ताकि  मैं  अपने  किरदार  को  अच्छी  तरह  से  समझ  सकूं ।“

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

KableOne & Saga Studios Present Lakadbaggey

After much anticipation, Lakadbaggey — a KableOne Original in association with Saga Studios — has finally premiered, and it’s already creati...