पिछले सात आठ महीनों से आनंद एल राज के निर्देशन में शाहरुख़ खान की फिल्म की बड़ी चर्चा है। चर्चा का ख़ास कारण यह है कि इस फिल्म में शाहरुख़ खान एक बौने की भूमिका भी कर रहे हैं तथा इस फिल्म का टाइटल अभी तक बताया ही नहीं गया है। इस फिल्म में शाहरुख़ खान की जब तक है जान की दो नायिकाएं कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा, नायिकाएं हैं। शुरू में इसका नाम कैटरीना मेरी जान बताया गया था। ऐसा लगता है कि यह दर्शकों का ध्यान फिल्म की ओर आकर्षित करने का प्रयास मात्र था। क्योंकि, जल्द ही इस टाइटल को ड्राप किये जाने का ऐलान कर दिया गया। लम्बे समय तक, जब किसी फिल्म के बारे में कोई जानकारी नहीं मिलती तो सुगबुगाहट और अफवाहें फ़ैलने लगती हैं। इस बौने पर फिल्म को लेकर भी ऐसा ही हुआ। इसे ड्वार्फ टाइटल दिया गया। इसे टिंगया यानि टिन्गु यानि बौना भी बताया गया। लेकिन, इन टाइटलों की किसी स्तर से पुष्टि नहीं हुई। अब जबकि २०१७ ख़त्म होने वाला है, आनंद एल राज और शाहरुख़ खान जोड़ी की फिल्म फिर चर्चा में है। इस चर्चा से साफ़ हो जायेगा कि शाहरुख़ खान की फिल्म का टाइटल क्या होगा ? पहले पढ़िए नीचे दिए गए पांच ट्वीट-
फिल्म अभिनेता शाहरुख़ खान और निर्देशक आनंद एल राज के बीच इस मज़ाकिया ट्वीट में सन्देश दे दिया गया है कि १ जनवरी २०१८ की शाम पांच बजे, आनंद एल राज निर्देशित और शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और श्रीमती अनुष्का शर्मा कोहली अभिनीत फिल्म का टाइटल बताया जायेगा। चूंकि, नए साल का पहला दिन है, इसलिए कुछ दिखाया भी जायेगा। यह कुछ फिल्म का पोस्टर भी हो सकता है, फर्स्ट लुक भी या टीज़र भी। लेकिन, सूत्र बताते हैं कि फिल्म के बारे में जो कुछ भी सामने आएगा, वह चौंकाने वाला होगा। ज़ाहिर है कि शाहरुख़ खान ने अपने प्रशंसकों को नए साल का बेहतरीन तोहफा दे दिया है।
फिल्म अभिनेता शाहरुख़ खान और निर्देशक आनंद एल राज के बीच इस मज़ाकिया ट्वीट में सन्देश दे दिया गया है कि १ जनवरी २०१८ की शाम पांच बजे, आनंद एल राज निर्देशित और शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और श्रीमती अनुष्का शर्मा कोहली अभिनीत फिल्म का टाइटल बताया जायेगा। चूंकि, नए साल का पहला दिन है, इसलिए कुछ दिखाया भी जायेगा। यह कुछ फिल्म का पोस्टर भी हो सकता है, फर्स्ट लुक भी या टीज़र भी। लेकिन, सूत्र बताते हैं कि फिल्म के बारे में जो कुछ भी सामने आएगा, वह चौंकाने वाला होगा। ज़ाहिर है कि शाहरुख़ खान ने अपने प्रशंसकों को नए साल का बेहतरीन तोहफा दे दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें