शनिवार, 11 अगस्त 2012

मुझे भाषा की कभी कोई भी समस्या नही - भूमिका चावला

अभिनेत्री भूमिका चावला ने  फिल्म “तेरे नाम” में बहुत ही सीधी सादी वप्यारी सी लड़की निर्झरा का किरदार अभिनीत किया था यह किरदार इतना पसंद आया कि आज भीहम सभी के जहन में है इस प्यारी सी उत्तर भारतीय लड़की ने पहले म्यूजिक विडियो मेंकाम किया.  भूमिका का म्यूजिक विडियो मेंकाम करने का उद्देश्य था हिंदी फिल्मों में उचाईयों को छूना इसके बजाय उन्हें दक्षिणभारतीय फिल्म ‘येवकुडू’ में काम मिला. इस फिल्म में भूमिका ने काम किया और उनकानाम हर दक्षिण भारतीय की जुबाँ पर छा गया.
दक्षिण की इस फिल्म में सफल होते ही उन्होंने हिंदी फिल्मों में प्रवेश किया फिल्म‘तेरे नाम’ से सुपर स्टार सलमान खान के साथ. निर्देशक सतीश कौशिक की इस फिल्म कोअपार सफलता मिली और हिंदी फ़िल्मी दुनिया में भी भूमिका को बहुत सराहना मिली. ‘तेरेनाम’ के अलावा “गाँधी माय फादर” जैसी क्लासिक फिल्म व पंजाबी और भोजपुरी फिल्मोंमें काम करके का अनुभव भी उन्होंने लिया.  
हम इसे एक चमत्कार हीकह सकते हैं कि एक पारंपरिक पंजाबी परिवार की लड़की दक्षिण फिल्म उद्योग की अनेकोंफिल्मों में काम करती है और सफलता प्राप्त करती है. दक्षिण भाषा की अनेकों फिल्मोंमें काम किया भूमिका ने, कहीं उन्हें किसी भी प्रकार की भाषा की समस्या का सामना नहींकरना पड़ा पूछने पर ? वह हंसते हुए जवाब देती हैं , "शुरू में तो सच में बहुत ही मुश्किल रहा मेरे लिए इस भाषा को समझना एक भी शब्दमुझे समझ में नही आता था बहुत कोशिश करती थी समझने की लेकिन रिजल्ट जीरो ही रहा .फिल्म के सेट पर एक सीनियर अनुवादक रहते थे जो फिल्म की कहानी,  संवाद आदि का अर्थ बताते थे.  धीरे - धीरे जब आप एक ही माहौल में रहेते हैंतो आपको सब समझ में आने लगता है. अच्छी टीम के साथ काम करके मुझे भाषा की जो भीसमस्या थी सब दूर हो गयी.”
जिस तरह भूमिका नेदक्षिण की फिल्मों में काम करके लोकप्रियता हासिल की,  कह सकते हैं सही मायने में अगर मन में लगन हो तो भाषा कोई भी समस्या नही है. भूमिकाने दक्षिण में अनेकों तरह की भूमिकाएं को अभिनीत किया है. जल्दी ही उनकी एक तेलुगुफिल्म “अप्रैल फूल” आने वाली है जिसे निर्देशक  कृष्णास्वामी श्रीकांत आयंगरने निर्देशित किया है इस फिल्म में पत्रकार बनी भूमिका के साथ जगपति बाबू मुख्यभूमिका में हैं.

Sunny Deol’s Much Awaited Film Mohalla Assi enters the Final Round of Dubbing



The much awaited film ofthe year  Mohalla Assi, directed byDr. Chandraprakash Dwivedi hasreached its last round of dubbing. Almost all the main actors of the movie havefinished dubbing and since Monday the film's main hero Sunny Deol has also starteddubbing for his character. This is the first time in his career that Sunny Deol plays the role of a Sanskrit teacher.Sunny Deol has recently returned from abroad and is all set to start shooting  for his next film  Yamla Pagla Deewana 2 soon and thus has takentime off his busy schedule to dub for Mohalla Assi Shot by the streamsand ghats of the River Ganges at Varanasi, Mohalla Assi is based on the worksof the famous novelist and storyteller  Dr.Kashinath Singh’s Kashi Assi. Claiming that content-based movies is his USP,Producer Vinay Tiwari’s company called Crossword Entertainment states that apartfrom Sunny Deol as the main lead in the film, Sakshi Tanwar, Ravi Kishan,Mukesh Tiwari, Saurabh Shukla, Rajendra Gupta are also playing key characters.The film is said to be about an honest Banarasi’s battle against Drug trade andthe growing  battle against pornography inthe Banaras Ghats.

गुरुवार, 9 अगस्त 2012

नयी फिल्म मनी देवो भव


फ़िल्में हमेशा समाज का दर्पण होतीहैं जो कुछ समाज मे घटता है उसे ही फिल्मकार अपनी फिल्म में दिखाते हैं ऐसी ही एकफिल्म है ‘मनी देवो भव’. नाम पढ़ कर कुछ अजीब जरुर लग रहा होगा लेकिन इस फ़िल्म में निर्देशकने वही सब दिखाने कि कोशिश की जो कुछ भी देश में हो रहा है. 
आज के युवा को समाज का परिवर्तकहोना चाहिए पर घोटालों के इस युग में वह स्वयं को नैतिकता और भौतिकता के बीच पिसताहुआ देख रहा है. यह फिल्म ‘मनी देवो भव”  बतातीहै कि कैसे एक युवक जो पहले अपनी आत्मा की आवाज को नकार चुका है, युवाओ को जगाने के लिए एक ओनलाईन केम्पैन तैयार करता है.
फिल्म ‘मनी देवो भव’ व्यक्तिगत स्तरपर युवाओं की चाहत, नैतिकता औरभ्रष्टाचार के बीच पनप रहे असंतुलन को उजागर करती है.
फिल्म की शूटिंग दो महीने में देहरादूनमें स्टार्ट टू फिनिश हुई. अपनी फिल्म के माध्यम निर्माता अतुल पांडे एक बार फिरसमाज के कठोर चेहरे को दर्शकों के सामने रखेंगें. इनकी पिछली फिल्म “समर २००७”  में उन्होंने किसानों की आत्महत्या का मुद्दाउठाया था.
फिल्म “मनी देवो भव’’ में नवोदितसितारे निखिल, नीना सरकार, रूपारेल, पूजा व अमोल पाराशर मुख्य भूमिका मे हैं. संगीतकार गौरवदासगुप्ता (फिल्म ‘दस कहानियां, चलो दिल्ली) फेम  का  संगीत है फिल्म में. सोनू निगम, सुनिधि चौहान और कृष्णा ने गीतों को गाया है. फिल्म की पटकथाऔर निर्देशन आनंद शिवकुमारन किया है. आनंद ने फिल्म ‘कलयुग’ की कहानी भी लिखी थी.

पोस्टर- अता पता लापता


सोनाली बेंद्रे जुटी है रणवीर जन्मदिन की तैयारियों में


बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे जो अभी " once upon a time in mumbai 2 " से बॉलीवुड में वापसी के लिए तैयार है !आजकल अपने बेटे रणवीर के जन्मदिन के तैयारियों में काफी मशगूल  चल रही है!सोनाली अपने बेटे के जन्मदिन पर कुछ स्पेशल करना चाहती है इसलिए वो प्लान कर एक बड़ी पार्टी का  great kiddie star wars theme  पर !सोनाली ने कोई भी कमी नहीं रखी है, रणवीर के गिफ्ट्स से लेकर थीम ड्रेस ,रिटर्न गिफ्ट्स  ,केक और सजावट की पूरी तैयारिया कर रखी है ! सोनाली चाहती है सब कुछ एकदम परफेक्ट हो और रणवीर भी अपनी ११ अगस्त की  star wars theme पार्टी के लिए बहुत उत्सुक है !

KableOne & Saga Studios Present Lakadbaggey

After much anticipation, Lakadbaggey — a KableOne Original in association with Saga Studios — has finally premiered, and it’s already creati...