गुरुवार, 6 सितंबर 2012

Akshay-Par​esh Co-Produce​rs of Oh My God


यूँ  तो  अक्षय  कुमार  और  परेश  रावल  पहले  कयी  बार  एक  साथ  काम  कर  चुके  हैं  लेकिन  ये पहली बार होगा कि दोनों एक साथ फ़िल्म भी प्रड्यूस कर रहे हैं. जल्द  ही  बड़े  पर्दे  पर  आने  वाली   फ़िल्म  Oh My God mein अक्षय aur परेश  को-प्रड्यूसर हैं. अक्षय पहले भी फिल्में प्रड्यूस कर चुके हैं लेकिन paresh के लिए ये पहली फ़िल्म है. इन्होंने तो  ये तक तय कर लिया है कि अगर इनकी ये फ़िल्म हिट रही तो वो आगे भी फिल्में साथ में बनायेंगे.
अतीत में परेश और अक्षय काफी फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं. और उनकी लगभग सभी फिल्में हिट फिल्में रहीं. उनकी जोड़ी ज़बरदस्त कमाल दिखाती आई है बड़े पर्दे पर. और एक बार फिर से वो दोनों साथ दिखायी देने वाले हैं अपनी अगली फ़िल्म Oh My God में. हेरा फेरी से इनकी जोड़ी को एक पहचान मिली. और दर्शकों को इनका काम बेहद पसंद आया था. दोनों ही अपने कॉमिक टाईमिंग को लेकर खूब चर्चित हुए थे. हेरा फेरी आज भी टॉप कॉमेडी फिल्मों की सूची में आता है. और ये अगर मुमकिन हो पाया है तो अक्षय और परेश के बहतरीन अभिनय की वजह से.
हेरा फेरी के बाद परेश और अक्षय की जोड़ी काफी डिमांड में आ गयी थी. उसके बाद उन्होंने एक साथ  Aankhen, Aawara Pagal Deewana, Aan, Aitraz, Garam Masala, Phir Hera Pheri, Bhool Bhulaiyaa और De Dana Dan जैसी फिल्में की. इनकी सभी फिल्में एक से बढ़कर एक थी. हर बार दोनों की शानदार केमिस्ट्री को सराहा गया. एक दूसरे को हमेशा इन्होंने कॉम्प्लीमेंट ही किया है.
फिल्मों में इनके किरदार अकसर एक दूसरे को सपोर्ट करते हुए दिखाए गए हैं. ये पहली फ़िल्म होगी जिसमें दोनों एक दूसरे के आमने सामने होंगे. जहां अक्षय Oh My God में भगवान् का किरदार निभाते हुए नज़र आयेंगे वहीँ परेश एक नास्तिक का किरदार निभाते दिखेंगे. इस पूरे ड्रामा में दोनों के कॉमिक टाईमिंग देखने में बहुत मज़ा आएगा सबको. इनकी ज़ोरदार जोड़ी को देखने के लिए दर्शक एक बाद फिर से उमड़ पड़ेंगे.

बुधवार, 5 सितंबर 2012

रानी मध्यवर्गीय परिवारों को समर्पित करना चाहती हैं अय्या


नो वन किल्ड जेस्सिका में बहतरीन अदाकारी के बाद रानी मुखर्जी अब अय्या में अपने जलवे बिखेरेंगी. ज़ाहिर सी बात है कि रानी जैसी बढियां कलाकार कोई भी फ़िल्म करेंगी तो वो फ़िल्म अच्छी होनी ही है. अय्या फ़िल्म भी रानी ने लीग से हटकर ही चुना है. वो अपने किरदार के साथ कुछ नया करना चाहती थीं.
रानी अपनी आने वाली फ़िल्म अय्या भारत के सभी मध्यवर्गीय परिवारों को समर्पित करना चाहती हैं. अय्या कहानी है एक ऐसे मध्यवर्गीय परिवार की है जो कि भारत के किसी आम परिवार को दर्शाता है. इसमें एक माँ है जिसे हर वक़्त अपने बच्चों की और परिवार की चिंता लगी रहती है, एक खुले विचारों वाले पिता हैं, एक मस्तीखोर भाई है और एक दादी जो इस दुनिया से परे हैं. रानी इस परिवार की बड़ी बेटी हैं. खासकर अपनी दादी की लाडली हैं. रानी का परिवार उनके लिए एक दूल्हा ढूँढ रहे हैं जो कि उनकी लाडली का अच्छे से ख्याल रख सके. घर की बच्ची की शादी ही परिवार का सबसे बड़ा सपना होता है. बस इसी सपने को पूरा करने में रानी का परिवार भी दिलों जान से लगा रहता है. 
रानी इस फ़िल्म को करने के लिए बेहद उत्साहित थीं क्यूंकि उनके हिसाब से इस फ़िल्म के ज़रिये उन्हें कई परिवारों से जुड़ने और उनके दिल में घर कर जाने का मौका मिलेगा. रानी खुद भी एक मध्यवर्गीय परिवार से ही आज इतनी ऊंचाई तक पहुँच पायी हैं. एक मध्यवर्गीय परिवार की भावनाओं को ये भलीभांति समझती हैं. उनके बीच के प्यार और जुड़ाव से ये अच्छी तरह से वाकिफ हैं. रानी खुद भी अपने परिवार के बहुत नज़दीक हैं. और जुहू में वो उनके साथ रहती हैं.

Raaz-3’ being promoted by Bipasha& Emraan in Delhi


Bollywood bombshell and bengali beauty Bipasha Basu alongwith her co-stars Emraan Hashmi and Esha Gupta was in the capital to promotetheir next flick 'Raaz 3'. Apart from the stars of the film, its producerMahesh Bhatt was also present at the press conference of the film held at HotelClaridges recently.
“The film has a beautiful story depicted even morebeautifully. ‘Raaz-3’ takes 3D films to a different level. The bond shownbetween the two leading ladies of the film is very interesting.” Said MaheshBhatt, producer Raaz-3.
 Raaz 3 is an upcoming Bollywood erotic horror thrillerfilm directed by Vikram Bhatt, and produced by Mahesh Bhatt and Mukesh Bhatt.The film is all stated to release on 7th Sep ’2012.

KAREENA BECOME THEHOTTEST GIRL IN THE WORLDकरीना बनी विश्व क़ी सबसे हॉट गर्ल

करीना बनी विश्व क़ी सबसे हॉट गर्ल
हाल ही में  मेक्सिम ने  सर्वे किया  जिसकी रिपोर्ट के अनुसार अभिनेत्री करीना कपूर को दुनिया  की सबसे हॉट गर्ल  के रूप में पाया गया ! सितम्बर महीने के नए आने वाली मैगजीन मै कवर पेज पर करीना का जादू बिखरने वाला है !
करीना का कहना है की ."  हमेशा से  ही सेक्सी और हॉट  महसूस करना बहुत अच्छा लगता है और ऊपर से अगर ये मेक्सिम से आये , जो की सच में एक औरत की खूबसूरती समझता है तो और भी बेहतर  लगता है !हॉट  वो है जिससे मालूम हो क़ि एक लड़की को अपने आप को किस तरह से रखना चाहिए है ,ये सिर्फ पतली कमर और लम्बी टांगो की ही बात नहीं है ! मै  बहुत खुश हूँ क़ि आप लोगो ने मुझे विश्व क़ि  सबसे हॉट गर्ल  क़ि उपाधि दी और मै निश्चित रूप से इसे अपनी बहुत बड़ी प्रशंसा और उपलब्धि मानती हूँ!"
KAREENA BECOME THEHOTTEST GIRL IN THE WORLD
kareena quote - " It is always wonderful to feel sexy and hot. And if it comes fromMAXIM, which truly recognises hotness in a woman, then it is even
better. Hotness is about how a woman carries herself. It is not just
about a thin waist and long legs. It is about the entire package. I am
glad that you guys find me hot and I definitely take it as a big
compliment."
Dabboo Ratnani for Maxim.

मंगलवार, 4 सितंबर 2012

Bipasha Basu Visits ‘Bhairav Temple’in the capital


The new season of Kaun Banega Crorepati is all set to start this Friday and the buzz is very strong for the same. The latest season promises to be bigger and better and brings along with it few changes in the game.
Firstly, the catch phrase has been changed to Panchkoti Gyaankumbh from the previous season’s Panchkoti Mahamani. Gyaankumbh emphasizes on this year’s theme of Sirf Gyaan hi aapko aapka haq dilata hain’. The famous Ghadiyal babu and Srimati tik tiki have been replaced by Sui Mui which according to Big B is the parinaam of their love. Another change which has been incorporated this time around is in the video section which has been aptly names Aapki baat, aapke saath. The video features the journey of the contestant to the hot seat and reveals some unseen facets of the person.With these changes the most awaited game show promises to touch more hearts.

KableOne & Saga Studios Present Lakadbaggey

After much anticipation, Lakadbaggey — a KableOne Original in association with Saga Studios — has finally premiered, and it’s already creati...