गुरुवार, 6 सितंबर 2012

Akshay-Par​esh Co-Produce​rs of Oh My God


यूँ  तो  अक्षय  कुमार  और  परेश  रावल  पहले  कयी  बार  एक  साथ  काम  कर  चुके  हैं  लेकिन  ये पहली बार होगा कि दोनों एक साथ फ़िल्म भी प्रड्यूस कर रहे हैं. जल्द  ही  बड़े  पर्दे  पर  आने  वाली   फ़िल्म  Oh My God mein अक्षय aur परेश  को-प्रड्यूसर हैं. अक्षय पहले भी फिल्में प्रड्यूस कर चुके हैं लेकिन paresh के लिए ये पहली फ़िल्म है. इन्होंने तो  ये तक तय कर लिया है कि अगर इनकी ये फ़िल्म हिट रही तो वो आगे भी फिल्में साथ में बनायेंगे.
अतीत में परेश और अक्षय काफी फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं. और उनकी लगभग सभी फिल्में हिट फिल्में रहीं. उनकी जोड़ी ज़बरदस्त कमाल दिखाती आई है बड़े पर्दे पर. और एक बार फिर से वो दोनों साथ दिखायी देने वाले हैं अपनी अगली फ़िल्म Oh My God में. हेरा फेरी से इनकी जोड़ी को एक पहचान मिली. और दर्शकों को इनका काम बेहद पसंद आया था. दोनों ही अपने कॉमिक टाईमिंग को लेकर खूब चर्चित हुए थे. हेरा फेरी आज भी टॉप कॉमेडी फिल्मों की सूची में आता है. और ये अगर मुमकिन हो पाया है तो अक्षय और परेश के बहतरीन अभिनय की वजह से.
हेरा फेरी के बाद परेश और अक्षय की जोड़ी काफी डिमांड में आ गयी थी. उसके बाद उन्होंने एक साथ  Aankhen, Aawara Pagal Deewana, Aan, Aitraz, Garam Masala, Phir Hera Pheri, Bhool Bhulaiyaa और De Dana Dan जैसी फिल्में की. इनकी सभी फिल्में एक से बढ़कर एक थी. हर बार दोनों की शानदार केमिस्ट्री को सराहा गया. एक दूसरे को हमेशा इन्होंने कॉम्प्लीमेंट ही किया है.
फिल्मों में इनके किरदार अकसर एक दूसरे को सपोर्ट करते हुए दिखाए गए हैं. ये पहली फ़िल्म होगी जिसमें दोनों एक दूसरे के आमने सामने होंगे. जहां अक्षय Oh My God में भगवान् का किरदार निभाते हुए नज़र आयेंगे वहीँ परेश एक नास्तिक का किरदार निभाते दिखेंगे. इस पूरे ड्रामा में दोनों के कॉमिक टाईमिंग देखने में बहुत मज़ा आएगा सबको. इनकी ज़ोरदार जोड़ी को देखने के लिए दर्शक एक बाद फिर से उमड़ पड़ेंगे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

KableOne & Saga Studios Present Lakadbaggey

After much anticipation, Lakadbaggey — a KableOne Original in association with Saga Studios — has finally premiered, and it’s already creati...