मंगलवार, 19 फ़रवरी 2013

Ajay Devgn goes Multi-lingual!!

Devgn speaks 5 different languages in Sajid Khan's Himmatwala!!
Superstar Ajay Devgn, who impressed everyone with his dialogue delivery in Punjabi in his last release Son Of Sardaar, is now all geared up for his next which is Sajid Khan's Himmatwala, where he would deliver lines in not one or two, but 5 different languages!!
Yes, that’s true!! One will hear Devgn speak in Bengali, Gujarati, Marathi, Punjabi and Tamil in one particular scene for the 1st time ever!! In fact what we hear is that the actor also underwent a special training to get the accent and the tone right of these languages.
When asked Blockbuster director Sajid Khan about this, he said " Yes, Ajay has spoken in five languages in one particular scene where Tamannaah gets some goons to beat him up. All those guys belong to different regions. One is from Tamil Nadu, yet another from Gujarat, Mahrashtra and Bengal. They challenge him to a duel in their own languages. That's when Ajay answers them in their respective languages."
A source close to the team confirmed the news and said, “Yes, this is the 1st time you will hear Ajay Devgn speak so many languages at one time. We have incorporated this scene especially because we want to appeal to people from different regions of the country and want them to connect with our film..”
Well, hearing Devgn speak so many languages would surely be a treat for the audiences!!
'Himmatwala' is directed by blockbuster director Sajid Khan, starring Superstar Ajay Devgn & Tammanah.
Presented by UTV Motion Pictures & Pooja Entertainment, the film is Produced by Ronnie Screwala & Vashu Bhagnaniand is all set to hit the theaters on March 29th, 2013!!

Edward Maya unveils the first Look of Ramji Gulati and Tochi Raina's first of its kind Wedding album "Control Na Hunda..Mera Viyah Kara de "at vividh College festival.


 
 
Edward Maya unveils the first Look of Ramji Gulati and Tochi Raina's first of its kind Wedding album "Control Na Hunda..Mera Viyah Kara de "at vividh College festival.

Hardik kothari of vividh college festival spearheaded the entire evening
Edward Maya said "he liked the concept of the album and has heard about indian weddings,and wishes all the best for an album which is so unique "

Ramji Gulati with Tochi Raina are out there with the to- be- wedding anthem ‘Control Nai Hunda…Mera Viyah Kara Do’ under the banner United White Flag

This Wedding Season, you surely would want to get Married grooving on to ‘Control Nai Hunda, Mera Viyah Kara Do’

The power packed singing sensations Ramji Gulati with Tochi Raina are out there with the to- be- wedding anthem ‘Control Nai Hunda…Mera Viyah Kara Do’ under the banner United White Flag.

This wedding season get ready to groove nonstop beyond control to the music byRamji Gulati in the most Dhamakedaar album ‘Control Nai Hunda’ having Tochi Raina sung the songs & rapped by Ramji himself.

Ramji Gulati nominated at the Global Indian Music Awards (GIMA) as the best debutant singer, lyricist & composer for the popular album ‘Haseena Jeena’ after having given the international club anthem with Manake ‘Hun Taitho Mera Dhoor Jaan Nu ‘ recently featured for Yash Raj films-Y films in ‘Mere Dad ki Maruti mash up’, where music director Sachin Gupta Feat Ramji Gulati & Singers Yo yo Honey Singh, Mika & Diljeet.

And now Ramji Gulati teams up with singer Tochi Raina who has super hit Bollywood songs to his credit like Gal Mitthi Mitthi Bol, Saibo, Ik Tara,o pardesi, Dilli Dilli & many more and now bringing ‘Control Nai Hunda…Mera Viyah Kara Do’ , dance single this wedding Season.

Ramji has remixed many blockbuster songs like Tere Liye, Yeh Dooriyan, Doorie & many other hit tracks which have been enjoyed thoroughly.

‘Control Nai Hunda’ album produced by United White Flag & directed by Jaspreet Rajan Also featuring Neeru Rawal brings Ramji Gulati doing what he is best at, which is Music.

You surely would want to get married this wedding season with the new anthem,

‘Control Nai Hunda…Mera Viyah Kara Do’

सेक्सी माही से भिडी शाही सोहा

जब दो औरतें साथ हों तो उनका चुप रहना नामुमकिन है फिर वह चाहे बॉलीवुड की आपस में बात बात पर भिडनेवाली नायिकाएं ही क्यों ना हो. तिग्मांशु धुलिया की फिल्म ‘साहेब बीबी और गैंगस्टर रिटर्नस’ के सेट पर कुछ ऐसा ही माहौल था फिल्म की मुख्य नायिकाएं माही गिल और सोहा अली खान के बीच. अपने शॉट्स के बीच दोनों अपनी चटर पटर के लिए वक़्त निकाल ही लेते थे.
सुनने में आया है कि जहां माही अपने हुस्न अदाओं के घायल दीवानों की बातें करती थी वहीं सोहा अपने शाही रहन सहन का रौब माही को जताती थी. और माही को ना चाहते हुए भी यह सब सुनना पडता था क्योंकि फिल्म का बैकग्राउंड पूरी तरह से शाही था.
वैसे माही सोहा की बातों को कितनी दिलचस्पी से सुनती थी यह तो वही जानें लेकिन हां सोहा की बातों से इस बात का अन्दाज़ा आसानी से लगाया जा सकता है कि सोहा के पास, माही की तुलना में कहने के लिए कुछ खास था नहीं. वैसे सोहा यह हम नहीं कह रहे बल्कि ऐसा लोग समझ रहे हैं.

लुक्स से प्रयोग करना पसंद है इरफान को

तिग्मांशु धुलिया की फिल्म ‘पान सिंह तोमर’ में एथलिट की भूमिका निभाने के बाद उनकी अगली फिल्म ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्नस’ में वह एक नये अन्दाज़ में नज़र आनेवाले हैं. इस फिल्म में इरफान शाही घराने से ताल्लुक रखनेवाले एक गैंगस्टर की भूमिका में हैं. अपनी भूमिका को दर्शकों के ज़ेहन में उतारने के लिए इरफान ने कई स्टायल के साथ कानों में सोने की बालियां पहनी है. इसके लिए विशेष रूप से उन्होंने अपने कान छिदवाये हैं.
जब उनके इस लुक के बारे में हमनें बात की तो उन्होंने हमें बताया, ‘’हर किरदार के साथ लुक पर काम करना मुझे अच्छा लगता है. पान सिंह तोमर में आर्मी बैकग्राउंड के एथलिट के किरदार के लिए मैंने अपने बाल छोटे छोटे रखे थे. और ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्नस’ में मैं एक शाही खादान से ताल्लुक रखता हूं सो इसके लिए ना सिर्फ मैंने अपने बाल बढाये बल्कि अपना लुक भी बदला.’’
इसके अलावा इरफान का यह भी कहना है कि अपने किरदार के लिए अपने लुक्स से प्रयोग करना उन्हें काफी पसन्द है. वैसे लुक्स के अलावा अपने किरदार को लेकर भी इरफान काफी उत्साहित हैं. उनका कहना है, ‘’इस फिल्म में मेरा किरदार काफी नायाब है. वह सोने के दिलवाला है. आप उसे अपनाये या ना अपनाये लेकिन आप उसे इग्नोर नहीं कर सकते.’’

हर एक फ्रेंड कमीना होता है

 
चश्मेबद्दूर का एक गाना जल्द ही रिलीज़ होने वाला है- हर एक फ्रेंड कमीना होता है। इस गाने के बोल और धुन कई हद तक एयरटेल के जिंगल हर एक फ्रेंड ज़रूरी होता है से प्रेरित है। ये जिंगल बेहद मशहूर है सभी के बीच खासतौर से युवाओं में। जब ये जिंगल आया था तो सबके जुबान पर यही था। इस जिंगल ने आजकल के दोस्ती और दोस्तों को बहुत ख़ूबसूरती से परिभाषित किया है।
डेविड धवन ने इसको अलग ढंग से अपने फिल्म चश्मेबद्दूर में पेश करने की है। उन्होंने मूल गाने में थोड़ा बदलाव किया है। उनका मानना है कि ये गाना स्क्रिप्ट की डिमांड है। ये फिल्म तीन कमीने दोस्तों की कहानी है। जो कि एक लड़की के लिए लड़ते हैं लेकिन फिर भी उनकी दोस्ती पक्की रहती है। इसलिए गाने के बोल हैं- हर एक फ्रेंड कमीना होता है। ये गीत फिल्म पर बखूबी बैठता है।
इस गाने की झलक फिल्म के ट्रेलर में देखने मिलता है। ये आजकल के युवाओं की कहानी है और वे उनसे बड़े पैमाने पर खुद को जोड़ सकेंगे।
चश्मेबद्दूर पुरानी फिल्म का रीमेक है जिसे डेविड धवन ने निर्देशित किया है। ये एक कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में अली ज़फर, सिद्धार्थ और देव्यान्शु मुख्य किरदार में नज़र आयेंगे और साथ ही तपसी पनू फिल्म की अभिनेत्री हैं।

Actors who aced the Anti-Hero roles on screen

  Bollywood has always loved its heroes, but it's the anti-heroes, the flawed, unpredictable, and dangerous ones, who often steal the sh...