दिल्ली के नवोदित निर्देषक 23 वर्षीय जायद अली खान और बुल्सआई प्रोडक्षन की पहली फिल्म ‘‘ख्वाब’’ की पहली झलक दिल्ली स्थित पंचतारा होटल ली मेरेडियन में लाँच की गयी। ‘‘ख्वाब’’ भारतीय खेल परिदृष्य का एक यथार्थवादी चित्रण है जो तैराकी और एथलेटिक्स पर आधारित है। यह इच्छुक खिलाडि़यों के सपनों और भावनाओं को उजागर करता है। ‘‘ख्वाब’’ में खेल, ड्रामा और रोमांस सब कुछ है और यह इस शैली में अपनी तरह की पहली फिल्म है।
इस अवसर पर खेल-जगत की जानी-मानी हस्तियों जफ़र इकबाल, कपिल देव, बिषन सिंह बेदी, कीर्ति आज़ाद, रंजन सोढ़ी, मनषेर, मानव संधू सहित बाॅबी बेदी, वर्षा बेदी, रूचिका सोढ़ी, अमजद हबीब, ऋषि मिग्लानी, पूजा मिग्लानी, आमेर जाकिर, सहर मल्होत्रा, तारा बेदी, संजय सिंह, संजय लाल, खजान सिंह, अंगद बेदी, ‘ख्वाब’ की यूनिट नफीसा अली, निर्माता मोराद अली खान, निर्देषक जायद अली खान, कलाकार नवदीप सिंह व सिमर मोटियानी एवम् कई अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित थे।
निर्देषक जायद अली खान काफी खुष व उत्साहित थे, उन्होंने कहा, ‘‘ख्वाब का निर्माण दो साल पहले शुरू हुआ था जब मैंने अपने पिता के विचार पर अपने सहयोगियों के साथ चर्चा की और इसे यथार्थ में उतारने के लिये हमने एक टीम बनाकर कार्य करने का फैसला किया। हमारे लिये यह रोमांचकारी अनुभव सरीखा था। मेरी शानदार टीम इस स्वतंत्र फिल्म परियोजना के प्रति पूरी तरह से समर्पित रही। यह फिल्म 7 अलग-अलग स्थानों पर फिल्मायी गयी जिनमें जमषेदपुर, मोरना उत्तर प्रदेष, जालंधर, लुधियाना, दिल्ली, फरीदाबाद और दुबई शामिल हैं। भारत में पानी के नीचे के कुछ स्पोर्ट्स एक्षन को शूट करना वास्तव में एक चुनौती थी लेकिन अमरीका के हमारे छायाकार आहरन राॅथ्सचिल्ड के अनुभव के साथ इन एक्षन को हमने सफलतापूर्वक फिल्माया। ख्वाब की यात्रा वास्तव में अविष्सनीय है।’’
लाँच के दौरान निर्माता मोराद अली खान ने कहा, ‘‘भारत में ओलंपिक खेलों के बारे मंे लोगों को जागरूक करना जरूरी है। ‘‘ख्वाब’’ उस दिषा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जीतने पर हर किसी को खुषी होती है लेकिन यह एक पदक जीतने की यात्रा है जिसमें सहयोग की जरूरत है।’’
बाॅबी बेदी व वर्षा बेदी ने जायद अली खान व पूरी टीम की ऐसा विषय चुनकर फिल्म बनाने के लिए उनकी प्रषंसा की। सभी मेहमानों ने कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। इस दौरान दिखाये गये प्रोमो का सभी ने पसन्द किया।
‘‘ख्वाब’’ का निर्माण युवा, नये युग के और समर्पित कलाकारांें के द्वारा किया गया है जिनमें से कई कलाकारों की यह पहली फीचर फिल्म है। नवदीप सिंह और सिमर मोटियानी की प्रमुख जोड़ी ने खेल से संबंधित गतिविधियों एवं कार्यों को सही ढंग से फिल्माने के लिए कुछ बेहतरीन कोच से तीन महीने का गहन प्रषिक्षण लिया। ‘‘ख्वाब’’ के निर्माता युवा और नई प्रतिभाओं के साथ एक प्रयोग करने या उन्हें एक मौका देने से पीछे नहीं हटे। प्रमुख स्पोर्ट्स शूटर और अर्जुन पुरस्कार विजेता मोराद ए खान द्वारा निर्मित यह फिल्म युवा प्रतिभा के द्वारा भारत के लिए जीतने के सपने की यात्रा को दर्षाता है।
‘‘ख्वाब’’ में संगीत निर्देषक संदीप चैटा की बेहतरीन धुनें है उन्होंने फिल्म के लिए टाइटल धुन भी कंपोज किया है जिसे सोनू निगम ने गाया है। इसके लिये कई सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय म्युजिषनों को भी शामिल किया गया। राहत फतेह अली खान, श्रेया घोषाल और कैलाष खेर ने फिल्म के अन्य गीतों को गाया है जिन्हें संगीत निर्देषक साजिद अली चांदवानी ने कंपोज किया है।
Asporty bash to unveil the first look of ‘KHWAABB’
PromisingPromo of Zaid Ali Khan‘s Directorial debut applauded by all!!
New Delhi,24th August, 2012: A grand bash was thrown byBullseye productions on Thursday night at Le Meridien, New Delhi to unveil thepromo of their first feature film “Khwaabb” in Delhi. Directed by 23 years olddebutant director Zaid Ali Khan, “Khwaabb” is a realistic depiction of theIndian sporting scenario focusing on swimming and athletics. It captures thedream and emotions of aspiring sportsmen. “Khwaabb” has sports, drama and romance and is first of itskind in this genre.
Zaffar Iqbal, Kapil Dev,Bishen Singh Bedi, Kirti Azad, Khajan Singh, Randhir Singh, Bobby Bedi, NafisaAli, Ronjan Sodhi with wife Ruchika, Mansher Singh, Manavjit Sandhu, Crew ofKhwaabb – producer Moraad A Khan, director Zaid Ali Khan, Actors Navdip Singh& Simer Motiani amongst many others were seen enjoying the sporty bash.
A very happy and excitedZaid Ali Khan said “Khwaabb started two years ago after I discussed my father`sidea with my colleagues and we decided to set up a team and to execute it. It’s been a roller coaster ride since,but my team has been brilliant and immensely dedicated to this independent filmproject. The movie has been shot in 7 different locations including Jamshedpur,Morna UP, Jalandhar, Ludhiana, Delhi, Faridabad and Dubai. It was a realchallenge to shoot some underwater sporting action in India but we couldcapture some scintillating action with the experience of Aharon Rothschild ourcinematographer from USA. The journey of Khwaabb has indeed been incredible. “
During the unveilingproducer Moraad Ali Khan said, “It is important to bring awareness amongmasses about the Olympic sports in India, Khwaabb is a step in that direction.Everyone rejoices in winning, but it is the journey towards winning a medalwhich needs support.”
Bobby Bedi & Varsha Bediwere all praise for Zaid Ali Khan and entire team for choosing and making debutwith a movie based on such a subject. The guests enjoyed throughout the partyand applauded the efforts. The promo was shown during the launch, which wasvery well appreciated by all.
“Khwaabb” has been executedby a team of young individuals, many of whom are making their feature filmdebut. The lead pair, Navdip Singh and Simer Motiani had to undergo threemonths of intense training with some of the best coaches to get in shape forfilming the sports action. The makers of Khwaabb have not shy’ed away fromexperimenting or taking a chance with young and new talent. Produced by MoraadA Khan, a prominent sports shooter and Arjuna Award winner, the film capturesthe journey of young talent in their dream of winning for India.
Khwaabb has somescintillating music tracks given by music director Sandeep Chowta who hascomposed the title track for the film sung by Sonu Nigam. The track uses someof the best international musicians including Virgil Donati. Rahat Fateh AliKhan, Shreya Ghoshal and Kailash Kher have sung the other songs in the movie,which have been composed by Music Director Sajjad Ali Chandwani.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें