मंगलवार, 2 अक्टूबर 2012

यश चोपड़ा की "जब तक है जान" का पहला गाना पंजाबी में


यश चोपड़ा की लास्ट निर्देशित फिल्म " जब तक है जान " के पहले प्रोमो ने लोगों में जहाँ नयी उत्सुकता जगा दी है वहीँ कई खबर है फिल्म के बारे में जो लोगो में उमंग जगा रही है.
ऐसा पहली बार हुआ है हिंदी फिल्म में जहाँ एक पूरा गाना पंजाबी में गाया गया है और यही नहीं यहाँ तक की शाहरुख़ खान भी पहली बार एक पंजाबी गाने पर नाचते और गाते नज़र आयेंगे. इस गाने को रब्बी शेरगिल ने सूफियाना और कविता के अंदाज़ में गाया है ।
As Yash Chopra, on the occasion of his 80th birthday, told Shahrukh Khan while in conversation with him, “Challa is my favourite song and it is your song in the film. It is the soul of the film – you belong to everybody but nobody is yours."।
जहाँ इस गाने को इतनी खूसूरती से रब्बी शेरगिल ने गाया है वहीँ गुलज़ार साहब ने इस गाने को सुन्दर बोल दिए हैं और ए आर रहमान ने संगीत दिया है.
यश जी ने कहा "This song is in Punjabi language and it has been sung beautifully by Rabbi Shergill. Gulzar Saheb has written the lovely lyrics. He has given words to my vision. Working with AR Rahman and Gulzar, is like working with magicians.”
जब तक है जान में शाहरुख़ खान, कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका में नज़र आयेंगे जो कि १३ नवम्बर २०१२ को रिलीज़ होगी.

1 टिप्पणी:

Announcement from D23 for Lucasfilm, Marvel Studios and 20th Century Studios' theatrical titles

ANAHEIM, Calif. (Sept. 10, 2022) — The Walt Disney Studios continued to fuel the fire ignited at yesterday’s showcase with a jam-packed pr...