फिल्म की शूटिंग हो और कोई हादसा न हो यह तो हो ही नही सकता ऐसा ही कुछ वाकया हुआ जब पिंटा और दहल प्रोडक्शन की फिल्म "2 नाइट्स इन सोल वैली" की शूटिंग चंडीगढ़ के पास मोरनी हिल्स में हो रही थी. फिल्म का क्लायमैक्स शूट होना था रात की शूटिंग थी तीन टेंट लगे हुए थे बहुत ठंड थी सारे कलाकार सर्दी के कारण ठिठुर रहे थे. तीनो टेंट के बाहर अलाव लगा हुआ था शूटिंग के बीच -- बीच में लोग अलाव भी ताप रहे थे. फिल्म का हीरो हैरी बेहोश था उसके चारों ओर शैन्की, लवली, मिली, विकी और लकी बैठे थे, निर्देशक हरीश शर्मा उनको सीन समझा रहे थे. सब लोग बहुत ही गंभीर थे क्योंकि सीन ही कुछ ऐसा था. फिल्म की बाकी यूनिट बहुत ही शांति के साथ शूटिंग देख रही थी तभी देखा एक टेंट में से धुआं निकल रहा है और फिर धीरे- धीरे आग की लपटें भी निकलनी शुरू हो गयी हैं अचानक लोगों का ध्यान आग की ओर गया सारी यूनिट में खलबली मच गयी भाग दौड़ होने लगी और फिर धीरे -- धीरे आग पर काबू पा लिया और एक हादसा होते होते रह गया.
सभी ने राहत की सांस ली जिस टेंट में आग लगी थी इसी टेंट में दिल्ली के रहने वाले उमेश वर्मासो रहे थे उमेश ही फिल्म "2 नाइट्स सोल वैली " के लिए स्टिल फोटोग्राफी भी कर रहे थे.पिंटा और दहल प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म को लिखा व निर्देशित किया है हरीश शर्मा ने, पटकथा व संवाद लिखे हैं मीनाक्षी शर्मा व सुमन प्रसाद ने, संगीत दिया है वर्षा ने, गीतों को गाया है वर्षा व मिली मूनस्टोन, कैमरामैन हैं प्रकाश चंद.फिल्म में अभिनय करने वाले कलाकारों में ‘ऑफिस ऑफिस’ और “कृष” फेम हेमंत पांडे, सुमित शर्मा, आक्षी, गौरव शाह,मीनाक्षी, सुमित शर्मा और इंग्लैंड की गायिका व अभिनेत्री मिली मूनस्टोन मुख्य रूप से शामिल है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें