Lesle Lewis had a small informal musical get-together at his studio Red House for music aficionados. Friends from all walks of life came in, each armed with chips, biscuits, cheese, and a variety of snacks to munch on and go with the red wine that was so synonymous with the wine-red studio walls.
Candles and dim-lit ambience in the background, Lelse's voice mesmerised one and all. Soon the band came on and the jamming took music to newer highs with Lesle taking the lead along with Subhash Kamath, Shibani Kashyap, Suchi, sufi singer Mudasir Ali, Vandana Vadhera, Dibyajyoti,Emilie Harrison, Suresh Venkat among others with drummer Nirvaan, base Kenneth, guitar Amandeep, and sound engineer Ramesh KP. Actors Konkona Bakshi, Bhairavi Goswami, Sandhya Gattani, Gidi and Nargis, Siddhant Gill, Anusha Iyer and others enjoyed the musical moments to the fullest, Lesle's then took over, and the music therapy worked wonders for every soul in the room.
"Says Lesle, "you look for life, career, hits, but what really mattes is the soul.And today, with so many people loving and participating in this fun session, every moment was momentous."
Need we say, when it was time to head home, each one left longing for more....
Lesle Lewis के साथ संगीत की एक शाम ...
जाने - माने सिंगर और संगीतकार Lesle lewis ने संगीत प्रेमियों के लिए अपने स्टूडियो रेड हाउस में म्यूजिकल इवनिंग का आयोजन किया . इस दौरान Lesle Lewis के कई करीबी दोस्त मौजूद थे . सभी के हाथों में ,चिप्स , बिस्कुट, पनीर थे . साथ ही इन सब के साथ रेड -वाइन, रेड - हाउस की दीवारों के साथ एक पर्याय जैसा बन गया था . बैक - ग्राउंड में मोमबातियों की मंद रोशनी और उस पर Lelse की मंत्रमुग्ध कर देने वाली आवाज़ ने इस शाम को और भी खास बना दिया। इस दौरान मौजूद लोगों में सुभाष कामथ, सिंगर शिबानी कश्यप, सूफी गायक मुदासिर अली, वंदना वढेरा , दिब्योज्योती, एमिली हैरिसन, सुरेश वेंकट, कोंकणा बक्सी, भैरवी गोस्वामी, संध्या गट्टानी , गिडी, नरगिस, सिद्धांत गिल, अनुशा अय्यर और दुसरे मौजूद लोगों ने इस शानदार और यादगार म्यूजिकल इवनिंग को बेहद एन्जॉय किया. इन सब के अलावा इस शाम को ड्रमर निर्वाण, गिटार पर मौजूद अमनदीप और साउंड इंजिनियर रमेश KP ने अपने हुनर से चार चाँद लगा दिए . Lesle कहते हैं," आप जीवनमें कैरियर और हिट के लिए लगे रहते हैं , लेकिन हमारे लिए वास्तव में जो मैटर करता है वो है इतने सारे लोगों का प्यार , और इस शाम का हर क्षण मेरे लिए महत्वपूर्ण था."
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें