शुक्रवार, 5 अप्रैल 2013

Saad Orhaan’s exotic stylish Photoshoot by Photograph​er Vishal Saxena

Saad Orhaan who debuted in the Ghajini film director Murugadoss’ ‘Thuppakki,
We last saw him in RGV’s Attack 26/11 as Abu Ismail & now will see him in Rohan Sippy’s Nautanki Saala; Saad Orhan has really come a long way.
He recently had a stylish photoshoot for his profiling.
He says, “It was nice shooting with Vishal Saxena. Bollywood has been always my dream and I have reached here. For me Its all about good roles.”

स्टंट करते कई बार ज़ख़्मी हुए विद्युत जमावल

विद्युत जामवाल की कमांडो एक ऐक्शन से भरपूर फिल्म है। फिल्म में ज्यादा से ज्यादा फोकस ऐक्शन स्टंट्स पर किया गया है ताकि उसे और प्रभावपूर्ण और दिलचस्प बनाया जा सके। कहानी में विद्युत और पूजा एक राजनेता से छुपने के लिए जंगल की ओर भागते हैं। फिल्म का मुख्य भाग जंगल के बीचों-बीच फिल्माया गया है।
विद्युत ने फिल्म में ज़बरदस्त ऐक्शन स्टंट्स किये हैं जो कि उत्तर भारत के जंगल के बीच में किये गए हैं वो बिना किसी सहारे या किसी डुप्लीकेट के। विद्युत यूँ तो मार्शियल आर्ट्स में काफी माहिर है फिर भी उनके लिए फिल्म में उतने करतब करना मुश्किल रहा। उसके लिए उन्होंने 40 दिनों तक की ट्रेनिंग वहीँ जंगल में ली थी ताकि शूट करते वक़्त वो आसानी से वो करतब कर पाए।
जंगल के सभी स्टंट्स के लिए उन्होंने खासतौर से दक्षिण अफ्रीका से एक स्टंट कोरियोग्राफर को बुलवाया। स्टूडियो में स्टंट करने में और असल जंगल में स्टंट करने में काफी फर्क है। जंगल में चोट लगने की संभावना काफी अधिक होती है और साथ ही वहां कोई मेडिकल सुविधा भी उपलब्ध नहीं होती है। 
विद्युत भी कमांडो के लिए स्टंट करते वक़्त कई बार घायल हुए लेकिन जिस प्रकार का परिणाम बाहर आया है उससे वे बेहद खुश हैं। फिल्म में विद्युत के साथ पूजा चोपड़ा मुख्य भूमिका में दिखेंगी। फिल्म का निर्देशन किया है दिलीप घोष ने।

रेखा पर आधारित है एक किरदार एक थी डायन में


कुछ दिनों से ये खबर आ रही थी कि एकता कपूर की फिल्म एक थी डायन में किसी एक अभिनेत्री का किरदार पुराने वक़्त की एक जानी मानी अभिनेत्री के असल ज़िन्दगी पर आधारित है। खबर ये भी आई थी कि ये अभिनेत्री जीतेन्द्र के साथ कई फिल्मों में काम भी कर चुकी हैं।
एकता कपूर हालाकि इस अभिनेत्री का नाम नहीं बताना चाह रही थीं लेकिन ये पता चला है कि वो किरदार प्रसिद्ध अभिनेत्री रेखा पर आधारित है। फिल्म के एक यूनिट मेंबर ने अपनी गुमनामी बरकरार रखते हुए बताया कि फिल्म में एक किरदार रेखा से प्रेरित है। कई बार ऐसी खबरें सामने आती थी जहाँ ये बात उठती थी कि रेखा विचक्राफ्ट जैसी चीज़ों में शामिल हैं। हालाकि उनकी ख़ूबसूरती, उनके लम्बे सुन्दर बाल और चेहरे पर हरदम रहने वाली चमक का राज़ भी इसे ही बताया जाता है। ऐसा माना जाता है कि उन्हें विचक्राफ्ट के बारे में काफी ज्ञान है। ये अलग बात है कि वो जिस प्रकार इस विद्या का इस्तेमाल करती हैं वो अहानिकार है।
रेखा की ज़िन्दगी हमेशा से रहस्यमयी रही है। ऐसा कहा जाता है कि विचक्राफ्ट का इस्तेमाल करने वाली महिलाएं बेहद खूबसूरत, लम्बे बालों वाली डस्की ब्यूटी होती हैं। उनकी आँखों में अलग ही चमक होती है।
उस सूत्र ने बताया कि उन्हें रेखा के बारे में रिसर्च करने और उनसे मिलती जुलती एक किरदार की रचना करने के लिए कहा गया था। उसी दौरान उन्हें इस बात की जानकारी हुई कि रेखा जादू मंत्र का अभ्यास करती हैं।
उनके हिसाब से रिसर्च के दौरान उनके लिए ये एक चौंकाने वाली बात थी हालाकि फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई लोग हैं जिन्हें इस बात की बखूबी जानकारी है वो भी लम्बे समय से।

Little Mix unveil the new video feat. Missy Elliot


UK’s pop sensation Little Mix is all set to get the crowd groove with the music video of their much talked about song ‘How Ya Doin?’ Not just this, the video also features adorable Missy Elliot who raps to answer their question ‘How Ya Doin?’
The 3 minute video went live today which reveals vivacious Little Mix squad teaming up with multi-talented rapper Missy. Little Mix is seen flaunting their vibrant hair and playing with the telephone receivers all around them.
Earlier Little Mixer Jade Thrilwall expressed her excitement by saying “Jesy [Nelson] absolutely adores Missy Elliott and we always said our dream collaboration would be Missy. We couldn't be happier.”
Today their dream comes alive as Mixers (fans) would boldly like this venture. Little Mix adds up “Oh! It couldn’t get bigger than this. We achieved nirvana. Missy Elliot’s a dream come true”
'How Ya Doin'?' - out now- serves as the fourth and final single from the band's DNA album, which peaked at number three in the charts last November.
Little Mix is Jesy Nelson, Perrie Edwards, Leigh-Anne Pinncok and Jade Thirlwall. All four girls auditioned for the X FACTOR UK in 2011 as solo artists. However, at the suggestion of judge and mentor Tulisa Contostavlos they joined forces to become Little Mix, the X FACTOR competition’s first ever victorious group. Having captured the hearts and minds of the UK with their winning chemistry, musical sensibility and breathtaking vocal prowess, the girls nabbed two consecutive No. 1 singles with their debut UK single “Cannonball” and “Wings,” and are now preparing to conquer America with their old school pop and R&B sound.    In the past year, Little Mix have amassed a dedicated and loyal fan base with over 67 million cumulative VEVO views, 1 million Facebook fans and over 2 million Twitter followers. Little Mix’s debut album DNA will be released in the U.S. this summer.

सनी लियोन देंगी हर शहर में लाइव परफ़ॉर्मेंस

सनी लियोन जल्द ही आपके शहर आने वाली है। वो आपके सामने अपने नए आईटम गीत 'लैला तेरी ले लेगी' की पेशकश भी करेंगी वो भी लाइव। यही नहीं, उनके प्रशंसक उनके साथ उसमें हिस्सा भी ले सकेंगे। सनी को अपनी आँखों के सामने परफ़ॉर्म करते देखने का मौका जल्द ही मिल पायेगा सभी को। 
फिल्मों में आने से पहले सनी एडल्ट फिल्मों की काफी जानी मानी स्टार रह चुकी हैं। जिस्म २ से उन्होंने बॉलीवुड में अपने कदम रखे और धूम मचा दी। उसके बाद से उनके पास न जाने कितने प्रस्ताव आने लगे।
उनका आईटम गीत 'लैला तेरी ले लेगी' अभी हाल ही में रिलीज़ हुआ और पूरी तरह से छा भी गया है। कुछ ही वक़्त में ये सबसे ज्यादा देखा जाने वाला गाना है। जिस किसी ने भी इस गाने को देखा है उनका मानना है कि ये अभी तक का सबसे हॉट आईटम गीता है और सनी अभी तक आई सभी आईटम गर्ल से सबसे अधिक हॉट लग रही है।
सनी इस गाने में देसी रूप में नज़र आएँगी। उनका ये लुक सभी को काफी पसंद आ रहा है। ये सनी का पहला आईटम गीत है और अपने पहले ही आईटम नंबर से वो सबके दिलों पर राज़ करती हुई नज़र आ रही हैं।
फिल्म के निर्माता इस गाने से आ रही प्रतिक्रिया से बेहद खुश और उत्साहित हैं। सकारात्मक प्रतिक्रिया को नज़र में रखते हुए उन्होंने इसको एक स्तर और ऊपर ले जाने की योजना बनाई है। वो चाहते हैं कि सनी उन सभी शहरों में जाएँ जहाँ शूटआउट एट वडाला की टीम जा रही है और पूरी टीम के साथ फिल्म का प्रमोशन करें। यही नहीं वो लोग सनी के लिए हर शहर में लाइव परफ़ॉर्मेंस का इंतज़ाम भी करवाने वाले हैं।
सनी ने परफ़ॉर्मेंस के लिए हामी भी भर दी है और इसे लेकर काफी उत्साहित भी हैं।
शूटआउट एट वडाला असल ज़िन्दगी पर आधारित फिल्म है और इसका निर्देशन किया है संजय गुप्ता ने। फिल्म में जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, कंगना रनौत, तुषार कपूर और सोनू सूद मुख्य किरदार में नज़र आयेंगे। फिल्म 1 मई को रिलीज़ होने वाली है।

KableOne & Saga Studios Present Lakadbaggey

After much anticipation, Lakadbaggey — a KableOne Original in association with Saga Studios — has finally premiered, and it’s already creati...