मंगलवार, 2 अक्टूबर 2012

इमरान का परिपक्व कदम

इमरान खान अपने अभी तक के करियर में पहली बार अपनी मूंछे बढाने वाले हैं और वो भी इसलिए ताकि वो अपने किरदार को एक वास्तविक रूप दे सकें. इमरान खान, मिलन लुथारिया की फ़िल्म वंस अपॉन अ टाईम इन मुम्बई में काम करने वाले हैं जिसमें उनके किरदार की मूंछे हैं और इसी के लिए इमरान ने तय किया कि वो किसी आर्टीफीशियल मूंछों को लगाने के बजाये अपनी ही मूंछे उगायेंगे.
इमरान अभी तक लगभग सभी फिल्मों में एक युवा का ही किरदार निभाते आये हैं और किसी में भी उनकी मूंछें नहीं दिखाई गयी हैं. ये फ़िल्म देखा जाये तो उनके एक युवा से पुरुष बनने की ओर एक कदम है. ये बदलाव सिर्फ उनके फिल्मों में ही नहीं बल्कि निजी ज़िन्दगी में भी आया है. इमरान एक अभिनेता हैं, जब एक अभिनेता के पास विकल्प रहता है किसी चीज़ के चुनाव का और उसमें से वो रियल चीज़ को चुनते हैं तब जा कर वो सही मायने में कलाकार कहलाते हैं. यही चीज़ इमरान ने भी कर दिखाया है. 
इस साल इमरान देसी किरदार निभाते हुए नज़र आयेंगे अपनी आने वाली फ़िल्म मटरू की बिजली का मंदोला और वंस अपॉन अ टाईम इन मुंबई में. पहले उन्होंने कई रोमैंटिक फिल्में की है लेकिन अब वो एकदम देसी अवतार में दिखेंगे. इमरान इस किरदार के लिए पूरी तरह से खुद को तैयार कर रहे हैं. मूंछे भले ही बहुत छोटी सी बात है लेकिन फिर भी इमरान ने इस बात पर जोर डाला कि वो असल में मूंछ रखेंगे. वो अपने किरदार के लिए मोटी मूंछ बढ़ा रहे हैं जो कि आसन काम नहीं है. हालाकि इमरान को इस लुक में देखने के लिए उनके प्रशंसक बेहद उत्सुक होएंगे.

“I AM SHE, Miss Universe India” was the turning point in my life-Sheena Chohan



Actress and Model Sheena Chohan recently hosted the finale of “I am She, Miss Universe India-2012” held in Hyderabad. Sheena had a wonderful experience hosting the grand event alongside Samir Kochhar. I AM SHE has a very special place in Sheena’s life. It has been an enriching experience for Sheena ever since she had participated in the pageant and won “I AM Voice”in 2010. Sheena attributes her achievements to her mentor Sushmita Sen and the platform that she got through I AM SHE. Hence, it has been a very nostalgic journey and Sheena has always made consistent effort to contribute to the pageant in one way or the other.
Overwhelmed by the overall experience Sheena said, “IAM SHE is family to me! While hosting, interacting and presenting the series of events, I recalled all the beautiful moments when I contested for“IAM SHE, Miss Universe India-2010”. In the journey of life there are moments that are instrumental in changing the course of living and IAM SHE is one of them. This platform has given me the opportunity and occasion to connect with people from all walks of life and interacting with them has been very insightful. This would not have been possible without Sushmita Senwho has been my mentor and has instilled confidence and ‘never give up’ attitude in me. This year hosting the event was one of the memorable experiences for me. Bonding with the beautiful, intelligent and compassionate contestants and treasure of fond memories with Arjun Rampal, Harman Baweja,Sushmita Sen, Mugdha Godse, Neeta Lulla, Mary Kom has been exhilarating.
Sheena Chohan was the title winner of Miss Universe India “I am voice” at I AM SHE-2010 beauty pageant. The eloquent and gracious beauty was the face and host of the Bangladesh Premiere League recently and is also the ambassador of Youth for Human Rights India-International.

यश चोपड़ा की "जब तक है जान" का पहला गाना पंजाबी में


यश चोपड़ा की लास्ट निर्देशित फिल्म " जब तक है जान " के पहले प्रोमो ने लोगों में जहाँ नयी उत्सुकता जगा दी है वहीँ कई खबर है फिल्म के बारे में जो लोगो में उमंग जगा रही है.
ऐसा पहली बार हुआ है हिंदी फिल्म में जहाँ एक पूरा गाना पंजाबी में गाया गया है और यही नहीं यहाँ तक की शाहरुख़ खान भी पहली बार एक पंजाबी गाने पर नाचते और गाते नज़र आयेंगे. इस गाने को रब्बी शेरगिल ने सूफियाना और कविता के अंदाज़ में गाया है ।
As Yash Chopra, on the occasion of his 80th birthday, told Shahrukh Khan while in conversation with him, “Challa is my favourite song and it is your song in the film. It is the soul of the film – you belong to everybody but nobody is yours."।
जहाँ इस गाने को इतनी खूसूरती से रब्बी शेरगिल ने गाया है वहीँ गुलज़ार साहब ने इस गाने को सुन्दर बोल दिए हैं और ए आर रहमान ने संगीत दिया है.
यश जी ने कहा "This song is in Punjabi language and it has been sung beautifully by Rabbi Shergill. Gulzar Saheb has written the lovely lyrics. He has given words to my vision. Working with AR Rahman and Gulzar, is like working with magicians.”
जब तक है जान में शाहरुख़ खान, कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका में नज़र आयेंगे जो कि १३ नवम्बर २०१२ को रिलीज़ होगी.

सोनम को भाया बनारसी पान

सोनम कपूर आजकल अपनी आने वाली फ़िल्म राँझना की शूटिंग में व्यस्त हैं. और वो फ़िल्म की शूटिंग के लिए फिलहाल वाराणसी पहुंची हुई हैं. ये पहली बार है कि सोनम वाराणसी गयी हैं. उन्होनें अकसर वाराणसी के गंगा घाट, वहां के सूर्योदय और वहाँ की आरती के बारे में सुना था लेकिन इस बार उन्हें मौका भी मिल गया वहां जा कर इन सबको सामने से देख सकें.
सोनम पूरी तरह से वहां के माहौल में घुल चुकी हैं. सुबह सुबह वो उठ कर घाट पर जाती हैं और वहां की आरती भी देखती हैं. वहां का नज़ारा बेहद खूबसूरत होता है और उस नज़ारे को देखने का मौका सोनम खोना नहीं चाहती हैं. बनारस का खाना और वहां का पान बहुत प्रसिद्द है. बनारस जा कर सोनम पान न खाती ये कैसे मुमकिन था. और जैसे ही उन्होंने वहां का पान खाया फिर क्या था, तब से सोनम पान की शौक़ीन हो गयी हैं. वहां के अलग अलग व्यंजन भी उन्होंने चखा.
वाराणसी के लोकल जगहों में, गलियों और रास्तों में सोनम को शूट करना पड़ रहा है जिसकी वजह से उन्हें वहां के लोगों से बातचीत करने का मौका मिल रहा है. वहां शूटिंग करने से उन्हें वहां के रीति-रिवाज़ और संस्कृति के बारे में भी बहुत कुछ सीखने के लिए मिला. वाराणसी इश्वर का स्थान है और बहुत पवित्र जगह है. वहां जा कर सोनम ने बहुत सुकून महसूस किया.

Rani dream boy story (रानी तलाशेंगी अपना ड्रीम बॉय)

रानी मुखर्जी आजकल अपनी आने वाली फ़िल्म अय्या के प्रमोशन को लेकर जोर शोर से लगी हुई हैं. वो शहर शहर में घूम रही हैं. उनके इस व्यस्तता से साफ़ नज़र आ रहा है कि वो किसी भी प्रकार का कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं.
अय्या में रानी एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं जो कि हमेशा सपने देखती रहती है और सपने में वो एक हैंडसम लड़के को देखती है. और एक चीज़ जो उसको सबसे ज्यादा आकर्षित करती है वो है उस लड़के की मोहित कर देने वाली खुशबू. वो सपने में ही उस इंसान के साथ रोमांस करती हैं. उनके हिसाब से वही उनका परफेक्ट ड्रीम मैन है.
इसी थीम को बरक़रार रखते हुए वो हर शहर में अपने ड्रीम बॉय की तालाश करेंगी. हर शहर के हैंडसम लड़कों को वो उनकी तसवीरें भेजने को कहेंगी और उनमें से किसी एक को वो चुनेंगी. वो भाग्यशाली लड़का रानी का ड्रीम बॉय बनेगा और उस शहर के सिटी दौरे के वक़्त उसे रानी से मिलने का मौका मिलेगा. इस पूरे एक्टिविटी को लेकर रानी बेहद उत्साहित हैं. 
अय्या १२ अक्टूबर को रिलीज़ होने वाली है और लम्बे समय के बाद रानी अपने प्रशंसकों के लिए एक दम ज़ोरदार फ़िल्म लेकर आ रही हैं.

Actors who aced the Anti-Hero roles on screen

  Bollywood has always loved its heroes, but it's the anti-heroes, the flawed, unpredictable, and dangerous ones, who often steal the sh...